एक छोटी सी बच्ची जिसकी उम्र लगभग 7-8 साल होगी और उसके कुछ साथी अचानक से ट्रेन के भीतर आये, कटोरा साइड में रखा और अपना करतब दिखाने लगे। कोई ढोल बजा रहा था, कोई गुलाटी मार रहा था तो कोई नाचना और गाना शुरु कर दे रहा था।
ये बात तब की है जब मैं ठंड की छुट्टियाँ मनाने गुवाहाटी जा रही थी। लगभग आधा रास्ता मैंने तय कर लिया था। मैं गुवाहाटी से कम-से-कम 100 कि०मी० की दूरी पर थी, रात के लगभग 8 बजे थे कि तभी कुछ बच्चे अंदर आये और उन बच्चों ने अपने अजीबो-गरीब हरकत से सभी का मन मोह लिया। सभी लोग बड़े दिलचस्पी के साथ उन्हें देखने लगे। हमारे साथ शैक्षणिक भ्रमण के लिए जा रहे छात्र-छात्राएं भी सफर कर रहे थे। छात्रों का गुट भी आश्चर्यचकित हो एकटक से उन्हें देखने लगा। उनके करतब देख लोग जोर-जोर से ठहाके भी लगा रहे थे। माहौल बन गया, बच्चे और ट्रेन में बैठे लोग इसका भरपूर आनन्द उठा रहे थे, कि तभी सब कुछ बंद कर उन्होंने अपना कटोरा उठाया और सबसे पैसे मांगने शुरु किये। अब बात तो सही है भइया उन्होंने इतनी मेहनत की है तो मेहनताना भी उन्हें जरुर मिलनी चाहिए। इसी आशा के साथ उन्होने अपना काम शुरु किया।
किसी ने पैसे दिए तो किसी ने खाने का सामान, जिसने जो दिया उन बच्चों ने सब रख लिया। पर जब उसके सहभागी ने पूछा “कितने पैसे मिले”? तब वह छोटी सी गुड़िया टाँस भरी आवाज में बोलती है “80रू ही हुए कुछ ने तो पापकार्न और बिस्किट देकर ही फुसला लिया।” उसकी इस बात पर लोग ज़ोर से हंस पड़े और आश्चर्य भरी निगाहों से देखने लगे। शायद कुछ लोग ये भी सोच रहे होंगे कि “उम्र इतनी सी और ज़ुबान कैंची की तरह।” पर लोग इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश नहीं करते, मजबूरी और हालात शायद उन्हें ऐसा बनने और करने पर मजबूर कर देते हैं।
मुद्दा वो नहीं जो मैं ऊपर अभी तक आपके साथ बाँट रही थी, विषय तो बहुत ही गंभीर और चिंताजनक है। सवाल उन बच्चों के भविष्य का है, जो आज ट्रेन में नाचने को मजबूर हैं, पैसे मांगने को मजबूर हैं। मैंने तो चार को देखा है, देश भर में न जाने ऐसे कितने बच्चे होंगे। इनको देख ज़हन में दो सवाल उठते हैं। पहला कहीं इन बच्चों को साज़िश के तहत धंधा तो नहीं कराया जा रहा और वो पैसे जो उन्हें मिलते हैं वो पैसे गलत कामों के लिए तो नहीं जा रहे। दूसरा शायद वो सही में इतने गरीब हैं कि उन्हें अपना पेट भरने के लिये इन कार्यों का सहारा लेना पड़ रहा है। दोनों ही मामले बेहद संवेदनशील और भयानक हैं।
दोनों ही विषय मन को विचलित करती है, हमारे सामने चुनौती प्रस्तुत करती है। जिनके हाथों में पढने के लिए किताबें और खेलने के लिए गेंद होनी चाहिए, उनके हाथों में भीख मांगने के लिए कटोरा दे दिया गया है। उनके ऊपर पूरे घर-परिवार की जिम्मेदारी दे दी गयी है, जिसे वह बखूबी समझते भी हैं और निभाते भी। पर क्या इस तरह हमारी आने वाली पीढ़ी शिक्षित हो पायेगी? क्या भारत में सभी को इंटरनेट से जोड़ने की योजना सफल हो पायेगी? कहीं वो किसी ऐसे दलदल में पैर ना रख दें, जिससे वो भविष्य में निकलना भी चाहे तो निकल ना पायें। उनके उम्र के बच्चे खेलते हैं, कूदते हैं, जिद करते हैं, माता पिता से लड़ते-झगड़ते हैं। पर उन्हें कुछ भी नसीब नहीं हो पा रहा और वो इन सबसे अंजान बैठे हैं। कहीं “जिम्मेदारी रूपी दीमक” उनके भविष्य को खोखला ना कर दे।
भारी चिंतन का विषय है यह। सवाल भी हज़ार हैं, पर जवाब देने वाला कोई नज़र नहीं आता। शायद जवाब उनके पास भी नहीं होंगे जो लोग उस रात ट्रेन में ठहाके लगा रहे थे।
लेख में इस्तेमाल की गयी फोटो प्रतीकात्मक हैं।
फोटो आभार : फेसबुक
The post ट्रेन में करतब दिखाने वाले बच्चे appeared first and originally on Youth Ki Awaaz, an award-winning online platform that serves as the hub of thoughtful opinions and reportage on the world's most pressing issues, as witnessed by the current generation. Follow us on Facebook and Twitter to find out more.